ग्रेटर नोएडा

सुरक्षित दीपावली मनाये जाने के उद्देश्य से अग्नि सुरक्षा उपायों को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन ने एडवाइजरी की जारी

ग्रेटर नोएडा। आगामी दीपावली के पर्व को सुरक्षित ढंग से मनाने के उद्देश्य से अग्नि सुरक्षा के उपायों को दृष्टिगत रखते हुए डीएम मनीष कुमार वर्मा व अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार के निर्देशों के क्रम में जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी दीपावली के त्यौहार को सुरक्षित ढंग से मनाने के लिए अग्नि सुरक्षा के उपाय को दृष्टिगत रखते हुए क्या करें, क्या न करें को लेकर एडवाइजरी व फायर स्टेशन का फोन नंबर 101 व 112 जारी किया जा रहा है। अतः जन सामान्य दी गई एडवाइजरी का अवलोकन करते हुए दीपावली के पर्व को सुरक्षित ढंग से मनाये।

*अग्नि सुरक्षा के उपाय को दृष्टिगत रखते हुए जारी किए गए दिशा निर्देश👇*

*क्या करें:-*

1- हमेशा पटाखे खुली जगह में फोड़ना चाहिए। यह ध्यान रखें कि आसपास कोई ज्वलनशील चीज नहीं होनी चाहिए।

2- दिया/मोमबत्ती सुरक्षित स्थान पर ही सजाये।

3- बिजली की झालर आदि से बिजली के बोर्ड पर अत्यधिक भार न दे। शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की संभावना से विशेष रूप से सतर्क रहे।

4- तेज आवाज वाले पटाखे स्कूल, कालेज, हास्पिटल, आश्रम आदि के पास न छुडाये। यह ध्वनि प्रदूषण के साथ आपके एवं दूसरों के कानों को नुकसान पहुचा सकते हैं तथा दिल के मरीजो को अत्यधिक नुकसान की सम्भावना रहती है।

5- अपने घर में पटाखे चलाते समय अग्नि दुर्घटना से तुरन्त निपटने के लिए 2 बाल्टी पानी व बालू भर कर रखे।

6- पटाखे हमेशा लाइसेंस विक्रेता से खरीदें।

7- पटाखे फोड़ते समय बच्चों का ध्यान रखें।

8- आतिशबाजी करते समय जूते पहने रहें।

9- पटाखा फोड़ने के बाद हाथों को साफ धोए।

10- अगर शोर ज्यादा हो रहा है, तो कानों में कॉटन लगाएं

11- इमरजेंसी के लिए पानी की बाल्टी पास में रखें।

12- आग लगने पर फायर ब्रिगेड को कॉल करें।

13- जानवरों के ऊपर एवं वाहनों के आसपास पटाखे न चलायें

14- अगर सांस लेने की समस्या है, तो घर के अंदर ही रहें।

*क्या न करें:-*

1- कभी बिजली के खंभों और इलेक्ट्रिक तारों के पास पटाखे नहीं जलाएं।

2- सिल्क और सिंथेटिक कपड़े नहीं पहनें। इसमें आग जल्द लगती है।

3- अगर पटाखों को फटने में समय लग रहा है, तो उसके पास नहीं जाएं। इसे बुझाने के लिए पानी डालें।

4- अधूरे पटाखों के पास न जाए।

5- अगर कोई जल जाएं, तो खुद इलाज नहीं करें। तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

6- सैनिटाइजर को पटाखों और आग से दूर रखें।

7- पटाखे जलाते समय माचिस, मोमबत्ती और दीपक को पास नहीं रखें।

8- जानवरों को परेशान न करें।

9- दिवाली के दिन किसी प्रकार का नशा नहीं करें।

“आओ मिलकर सुरक्षा के दीप जलाएं”

सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button