ग्रटेट नोएडा। ग्रेटर नोएडा में आईजीएल की गैस पाइपलाइन में पाइप लाइन को ठीक करते समय अचानक से लीकेज हो गया और उसमें आग लग गई ।यह आग एक कंपनी के बाहर लगी । इसके बाद इसकी सूचना दमकल विभाग की टीम को दी गई । दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया के साथ से में कोई भी जनहानि नहीं हुई है।
बुधवार को सूरजपुर थाना क्षेत्र के साइट बी में एक कंपनी के बाहर आग लगने की सूचना दमकल विभाग की टीम को दी गई। यह सूचना एक आईजीएल के कर्मचारियों के द्वारा ही दमकल बाइक की टीम को दी गई। जिसके द्वारा बताया गया कि आईजीएल के कर्मचारी गैस पाइपलाइन की मरम्मत कर रहे थे। मरम्मत करने के दौरान ही उसमें लीकेज हो गई और उसकी वजह से आग लग गई । सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और उस आग पर काबू पाया गया।
जिला दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि करीब 9:15 बजे सूचना दी गई की आईजीएल की गैस पाइपलाइन को ठीक करते समय उसमें आग लग गई है ।जिसके बाद चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया।इस आग में कोई भी जनहानि या किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और आईजीएल के कर्मचारी गैस पाइपलाइन की मरम्मत कर रहे हैं।