भारत के बाद अब नेपाल सरकार ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में नेपाल की सरकार ने टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. नेपाल सरकार में संचार मंत्री रेखा शर्मा ने कहा है कि टिकटॉक पर जल्द ही प्रतिबंध लगा दिया जाएगा, लेकिन इसके फिलहाल कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है.
नेपाल सरकार की ओर से यह कदम टिकटॉक पर बढ़ते साइबर अपराध को देखते हुए उठाया गया है. सरकार का कहना है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एक बुनियादी अधिकार है, लेकिन समाज के बड़े वर्ग में नफरत फैलाने वाले भाषण की बढ़ती प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के लिए उसने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की आलोचना भी की है.
जानकारी के लिए बता दें कि नेपाल में पिछले चार साल में टिकटॉक पर साइबर क्राइम के 1647 मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में सरकार ने देश में साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के लिए इस तरह का कड़ा फैसला ली है.