नोएडा ( आमिर खान, संवाददाता ) । नोएडा पुलिस लगातार नशीले पदार्थ की बिक्री पर लगातार कार्रवाई कर रही है जिसके चलते नोएडा पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है जो की अवैध गांजे की तस्करी कर रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार नोएडा थाना सेक्टर 63 पुलिस और नारकोटिक्स सेल की संयुक्त कार्रवाई से एक अवैध गांजा तस्कर महिला को गिरफ्तार किया गया है जिसके का कब्जे से लगभग 17 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया है। जिसकी कीमत करीब ₹200000 हैं।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार महिला की पहचान रहीमा पत्नी लतीफ मियां के रूप में हुई है जो की बिहार जिले की रहने वाली है जो फिलहाल बिसरख थाना क्षेत्र की झुग्गी झोपड़ी में रह रही थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला भारी मात्रा में गंजे को लेकर नोएडा के सेक्टर 63 ग्रीन बेल्ट में बने सरकारी नलकूप के सामने कहीं जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रही थी। जिसके बाद पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की सहायता से आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी महिला रहीम ने बताया कि वह आर्थिक लाभ कमाने के लिए पश्चिम बंगाल राज्य से गांजा लेकर आती है और नोएडा सहित दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र में गांजे की सप्लाई करती है । आपको बता दें गिरफ्तार महिला इससे पहले भी गंजे तस्करी की वारदात में पहले भी जेल जा चुकी है जिस दौरान इस महिला से पूर्व में करीब 50 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ था। फिलहाल पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।