नोएडा। गुरुवार को गौतमबुद्धनगर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों व ओयो होटल्स के पदाधिकारियों के मध्य एक सेमिनार का आयोजन किया गया। डीसीपी नोएडा श्री हरीश चन्दर द्वारा सेमिनार में उपस्थित सभी लोगों को सम्बोधित करते हुए अनैतिक कार्यों के अलग-अलग रूप और समाज पर पड़ने वाले प्रभावों के प्रति होटल ऑपरेटरों को सचेत किया। उन्होंने ये भी बताया कि होटल ऑपरेटर किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि को कैसे पहचाने और पुलिस को सूचित करें। उन्होंने ये भी आश्वासन दिया कि पुलिस इस मुहिम में ओयो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने और नोएडा को सभी के लिए एक सुरक्षित शहर बनाने के लिए तैयार है। ओयो ने तकनीक के जरिये होटलों मालिकों को उनका कारोबार बढ़ाने में मदद की है। ओयो उन सभी छात्रों के लिए भी एक अच्छा प्लेटफॉर्म है जो दूसरे शहरों में परीक्षा देने के लिए जाते हैं, लेकिन कई ऐसे होटल भी हैं जो ओयो ब्रांड का इस्तेमाल गैर कानूनी ढंग से कर रहे हैं। ऐसी होटलों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।*
*सेमीनार में मौजूद एसीपी-1 नोएडा श्री रजनीश वर्मा द्वारा बताया गया कि नोएडा में अनैतिक कार्यों को रोकने के लिए हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री की भूमिका महत्वपूर्ण है। होटलों में काम करने वालों को किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के बारे में पुलिस को सूचित करना चाहिए। ओयो के साथ की गयी साझेदारी पूर्व से जारी प्रयासों को भी मजबूती देगी।*
*ओयो के चीफ मर्चेंट ऑफिसर अनुज तेजपाल ने बताया, इस सेमिनार के माध्यम से हम होटलों में अनैतिक कार्यों के विरूद्ध एक अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। होटल इंडस्ट्री और पुलिस के साथ हम एक मजबूत और जागरूक समाज बनाएंगे जो नोएडा में आने वाले मेहमानों को सुरक्षा का एहसास कराएगा।*
*होटलों में अनैतिक कार्य रोकने के लिए नोएडा पुलिस और ओयो की संयुक्त मुहिमः-*
*1.होटलों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सेमिनार का आयोजन, नोएडा पुलिस और ओयो ने मिलाया हाथ*
*2.नोएडा के डिप्टी पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर ने ओयो के साथ मिलकर सेमिनार को संबोधित किया*
*3.अवैध रूप से चल रहे होटलों के खिलाफ विषेश अभियान चलाकर होगी कड़ी कार्रवाई*
*4.सेमिनार का उद्देश्य होटलों में अनैतिक कार्यों को रोकने के लिए पुलिस और ओयो होटलों के बीच तालमेल बढ़ाना था।*
*सेमिनार के महत्वपूर्ण बिंदुः-*
*1. उच्च क्वालिटी क सीसीटीवी अवश्य लगाए जाएँ।*
*2. सीसीटीवी की रिकार्डिंग कम से कम एक माह की अवश्य रहे।*
*3.लोकल पुलिस के संज्ञान में लाये बिना किसी को सीसीटीवी नहीं दिखाया जाये न फुटेज दी जाये।*
*4. जितने गैस्ट रुके हैं। उनकी आईडी के साथ मोबाइल नम्बर अवश्य लिए जाये।*
*5-किसी नाबालिग को रूम नहीं दिया जाये।*
*6-किसी उम्र दराज व्यक्ति के साथ कोई कम उम्र की लड़की है तो पुलिस को सूचित किया जाये।*
*7-होटल में पुलिस के अधिकारियो व लोकल थाना चौकी व हेल्पलाइन नंबरों की सूची टंगी हो।*
*8-बाहर के व्यक्ति ग्रुप में रुके हैं तो पुलिस को सूचित किया जाये।*
*9-होटल के गेट के बाहर ऑन रोड़ दो कैमरे उच्च क्वालिटी के अवश्य लगे हों।*
*10-होटल में अग्नि शमन यन्त्र अवश्य होने चाहिए।*
*11-रजिस्टर में गैस्ट का पूर्ण पता अंकित हो/रजिस्टर में प्रविष्टियां साफ अंकित हों।*
*12-रिकॉर्ट कम से कम तीन वर्ष तक सुरक्षित रहे।*
*13-होटल में हथियार प्रवेश वर्जित हो।*
*14-वाहनों की पार्किंग रोड़ पर न हो।*
*15-होटल में गार्ड रहे।*
सेमिनार में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के शीर्ष पुलिस अधिकारियों सहित 50 से अधिक ओयो होटल संचालकों ने भाग लिया।