ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश में महिला सशक्तिकरण को लेकर मिशन शक्ति का चतुर्थ चरण चल रहा है। इस दौरान महिलाओं को पुलिस के द्वारा जागरूक किया जा रहा है। इस जागरूकता के दौरान महिलाओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी जा रही है, साथ ही महिलाओं को महिला अपराध ,साइबर फ्रॉड व अन्य तरह के अपराधों के बारे में भी जागरुक कर उनसे सचेत रहने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
महिला सशक्तिकरण और महिला जागरूकता को लेकर चलाए जा रहे मिशन शक्ति प्रतिहार अभियान के तहत थाना फेस टू क्षेत्र के अंतर्गत APCL कंपनी में कामकाजी महिलाओं को जागरूक किया गया
इस दौरान डीसीपी महिला सुरक्षा प्रीति यादव इस जागरूकता अभियान में पहुंची उन्होंने कामकाजी महिलाओं को सभी हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूक किया उन्होंने कहा कि आजकल साइबर फ्रॉड बहुत चल रहा है अब ऐसे में आपको जागरूक रहने की जरूरत है ऐसे साइबर फ्रॉड से आप सभी बच्चे अगर किसी के साथ ऐसी घटना घटती है तो तत्काल प्रभाव से 1930 पर कॉल करें साथी उन्होंने कहा कि महिलाएं रात में अकेला जाती हैं अगर किसी भी व्यक्ति के द्वारा उन्हें परेशान किया जाता है या वह कहीं पर भी डर महसूस करें तो वह तत्काल प्रभाव से 112 डायल कर दें पुलिस तत्काल प्रभाव से आपके पास पहुंचेगी।
उन्होंने इस दौरान सभी महिलाओं को जागरुक करते को हुए कहा कि अपने बच्चों का भी आप सभी ख्याल रखें । उनसे बातचीत करें बच्चों को गोटाछ और बेड टच के बारे में आवश्यक जानकारी दे।
डीसीपी महिला सुरक्षा प्रीति यादव ने बताया कि मिशन शक्ति का चौथा चरण चल रहा है ।जिसके तहत अलग-अलग जगह जाकर महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है ।इस दौरान कामकाजी महिलाओं, घरेलू महिलाओं व उसके अलावा स्लम एरिया में जाकर भी महिलाओं और बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान महिलाओं को और बच्चियों को हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी जा रही है