ग्रेटर नोएडा

दीपावली सद्भावना कप की विजेता बनी परविंदर नाइट राइडर्स जुनेदपुर की टीम

ग्रेटर नोएडा।  क्षेत्र के जुनेदपुर गांव में दीपावली सद्भावना कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में परविंदर नाइटराइडर्स जुनेदपुर की टीम ने तिमराज सुपर किंग्स मंडैया की टीम को बहुत ही रोमांचक मैच में 11 रनों से हराकर कप अपने नाम किया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि राजू नागर, भंवर सिंह तथा कमल नागर ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया तथा संचालन मा दिनेश नागर ने किया।

जुनेदपुर प्रीमियर लीग के आयोजक समिति के सदस्य मनोज मास्टर व कुलदीप एडवोकेट ने बताया कि जुनेदपुर गांव में सद्भावना व आपसी प्रेम भावना के उद्देश्य से हर वर्ष दीपावली तथा होली पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है इस वर्ष जुनेदपुर प्रीमियर लीग में क्षेत्र की कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया जिसका फाइनल मैच सोमवार देर शाम परविंदर नाइटराइडर्स जुनेदपुर तथा तिमराज सुपर किंग्स मंडैया के बीच खेला गया। टॉस जीतकर तिमराज सुपर किंग्स की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए परविंदर नाइट राइडर्स जुनेदपुर की टीम ने 14.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 100 रन बनाए, जिसमें सबसे अधिक योगदान प्रवीण प्रधान का रहा जिन्होंने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण मात्र 16 गेंद पर 30 रनों की तेज पारी खेली। तिमराज सुपर किंग्स मंडैया की ओर से सेंकि नागर और तिमराज ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में तिमराज सुपर किंग्स की टीम 13.5 ओवर में 89 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। तिमराज सुपरकिंग्स की तरफ से केवल तिमराज नागर का योगदान रहा जिन्होंने 34 रन बनाए। परविंदर नाइट राइडर्स जुनेदपुर की ओर से प्रशांत नागर ने 3 ओवरों में मात्र 6 रन देकर 4 विकेट तथा प्रवीण प्रधान ने 16 रन देकर तीन विकेट अपनी टीम के लिए प्राप्त करके जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। समिति के सदस्य दिनेश मास्टर ने बताया कि विजेता टीम को 11 हजार रुपए व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 5100 रुपए तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताफ प्रवीण प्रधान जबकि प्रशांत नागर व सेनकी नागर को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। मैच के बाद क्षेत्र के सीनियर खिलाड़ियों को आयोजन समिति ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। फाइनल मैच के अंपायर पिंकी नागर व वीरेंद्र एडवोकेट, स्कोरर नरेंद्र नागर तथा कमेंटेटर संदीप नागर रहे।
इस दौरान मास्टर दिनेश नागर, कमल नागर, भवर सिंह, वीरेंद्र एडवोकेट, कुलदीप एडवोकेट, प्रवीण नागर, देवेंद्र नागर, कैलाश नागर, सैंकी नागर, प्रमोद , सुमित नागर, कृष्ण भगत, केशराम, सूबे नागर, सतीश शर्मा, शैलेंद्र मास्टर, हरेंद्र नागर, मोहित नागर, पिंकी नागर, मनीष, दीपक नागर, नरेंद्र, विजय, भगत सिंह, रोहित नंदू, सौरभ नागर, अरुण, मनीष, शिवकुमार, रमेश नागर, दर्शन नागर, केशव, रितिक, गज्जू ,प्रतीक, राम, मोंटी आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button