नोएडा: थाना फेस 1 पुलिस ने सोमवार को झुण्डपुरा बॉर्डर से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आकाश पुत्र राजवीर सिंह (निवासी खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद), पलास सरकार पुत्र प्रकाश सरकार (निवासी ग्राम हरोला, सेक्टर 05, नोएडा), और विक्की पुत्र हरिराम सिंह (निवासी ग्राम हरोला, सेक्टर 05, नोएडा) के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे और निशानदेही पर चोरी किए गए 60 प्लाई बोर्ड, 06 अधबने दीवान बेड, 08 दीवान बेड के सिरहाने, घटना में प्रयुक्त एक ई-रिक्शा और एक तिपहिया लोडर बरामद किया है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे तीनों मिलकर प्लाई बोर्ड की चोरी करते थे। चोरी किए गए सामान को संकरी गलियों से ले जाने के लिए वे ई-रिक्शा का इस्तेमाल करते थे और बाद में आकाश के तिपहिया लोडर में भरकर ले जाते थे। आकाश बढ़ई का काम करता है और चोरी किए गए प्लाई बोर्ड से दीवान बेड और अन्य सामान तैयार करके बेच देता था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बरामद माल को जब्त कर लिया है।