नोएडा। नोएडा पुलिस ने दो शातिर लुटेरे/चोर को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी के 13 मोबाइल बरामद किए गए हैं और साथ ही एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।
दरअसल मामला नोएडा के फेस 3 थाना क्षेत्र का है जहां पर थाना फेस 3 टीम ने चेकिंग के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया है जो की पुलिस द्वारा चेकिंग का इशारा करने पर दोनों लोग मोटरसाइकिल को तेज कर भागने की कोशिश करने लगे। इस दौरान पुलिस ने तीव्रता दिखाते हुए दोनों लोगों को भागकर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस जांच में पता चला कि दोनों गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे हैं जो की रहा चलते लोगों से फोन लूट लिया करते थे।
पुलिस ने बताया कि इनके कब्जे से 13 अलग अलग कंपनी के मोबाइल फोन व 1350 रुपए नगद और चोरी व लूट की घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद कीहै। पुलिस पूछताछ में दौरान आरोपियों ने बताया कि यह लोग पार्क वह सुनसान जगह पर आने जाने वाले व घूमने वाले ऐसे लोगों को जोकि ज्यादा उम्र व ज्यादा वजन होने के कारण भागने में असमर्थ होते हैं ऐसे लोगों को निशाना बनाकर उनसे फोन छिनने की घटना को अंजाम देते थे। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी काफी दिनों से लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे इसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चेकिंग के दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वही दोनों गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ललितपाल पुत्र राजपाल सिंह और शोभित पुत्र भैया पाल के रूप में हुई है । फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ लूट व चोरी का मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही करने में जुट गई है।