ग्रेटर नोएडा । रोटरी क्लब ऑफ़ ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा 24 अप्रैल 2025, दिन गुरुवार को एस्टर स्कूल, डेल्टा-2, ग्रेटर नोएडा में प्लास्टिक कैरी बैग्स की उपयोगिता कम कर कपड़े के बैग्स का वितरण कर जागरूकता अभियान की शुरुआत की गयी।एडीएम बच्चू सिंह जी ने कहा कि रोटरी क्लब अपने सर्विस प्रोजेक्टों के माध्यम से दुनिया भर में सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए प्रतिबद्ध रहता हैं और इसमें पर्यावरण के लिए उनकी ज़िम्मेदारी भी शामिल है।सभी जानते हैं कि प्लास्टिक बैग का उपयोग हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुके है लेकिन यह प्लास्टिक बैग पर्यावरण के लिए एक गंभीर खतरा हैं।यह लंबे समय तक सड़ते नहीं हैं और समुद्र में यह बैग मछलियों के पेट में चले जाते हैं, जिनसे उनकी मौत हो जाती है। गौमाता द्वारा भी इन बैग्स को गलती से निगलने के कारण उन्हें तकलीफ़ का सामना करना पड़ता है।इन प्लास्टिक बैगों के माध्यम से जल व मृदा प्रदूषित हो रहे हैं।अतः प्लास्टिक बैग की उपयोगिता को कम करके हम सभी कपड़े के बैगों का इस्तेमाल करें तो हम अपने पर्यावरण को सुरक्षित व स्वच्छ रख सकते हैं।बच्चों ने पर्यावरण के ऊपर बहुत ही सुंदर गीत व नृत्य की प्रस्तुतियाँ दीं।प्रिंसिपल प्रीति शर्मा, वाईस प्रिंसिपल जयवीर डागर व अफ़ज़ल अहमद ने सभी अतिथियों को पौधे भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष रो0 शैलेश चन्द्र वार्ष्णेय, क्लब सेक्रेटरी रो0 ऋषि अग्रवाल, क्लब ट्रेजरर निखिल गर्ग, रो0 मंजीत सिंह, रो0 एम पी सिंह, रो0 डॉ के के शर्मा, रो0 मुकेश शर्मा, रो0 राहुल शर्मा, रो0 अंकुर गर्ग, रो0 कुलदीप शर्मा, रो0 जितेंद्र चौहान व रो0 रणजीत सिंह उपस्थित रहे।