नोएडा। थाना सेक्टर 113 पुलिस द्वारा नोएडा/एनसीआर क्षेत्र में भोले भाले बारहवीं पास बच्चो को अलग- अलग विश्वविद्यालय में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगने वाले गैंग के 6 अभियुक्त गिरफ्तार , कब्जे से अलग-अलग बच्चो से लिये गये कुल 61 चेक जिनकी कुल धनराशि 5 करोड़ 6 लाख 50 हजार रुपये व 3 लाख 90 हजार रूपये नकद, घटना में प्रयुक्त कुल 2 लेपटॉप, 16 मोबाईल फोन, स्वयं लिखित डायरी, अन्य प्रपत्र आदि बरामद।*
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा सब्जी मण्डी सैक्टर 77 के पास चैकिंग के दौरान एफएनजी रोड़ पर कीया सैल्टोज गाड़ी नं0 बीआर 01 ईडब्ल्यू 0011 में सवार 1. राहुल कुमार पुत्र योगेन्द्र सिंह 2. अनुपम कुमार पुत्र सतेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया। जिनकी निशान देही पर आईकोनिक टावर ए41 व ऑफिस योर नेक्स्ट स्टैप स्मार्ट शॉल्यूशन न0 सी-2103 ए सेक्टर 62 नोएडा थाना सेक्टर 58 क्षेत्र से अभियुक्त 3.दयानन्द पांडे उर्फ मोहित पुत्र दिनेश पांडे 4. सचिन सिंह पुत्र रामकेश सिंह 5. विदुषी लोहिया पुत्री चन्द्रगुप्त लोहिया 6. निकिता उपाध्याय पुत्री संजय उपाध्याय को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से अलग-अलग बच्चो से लिये गये कुल 61 चेक जिनकी कुल धनराशि 5 करोड़ 6 लाख 50 हजार रुपये व 3 लाख 90 हजार रूपये नकद, घटना में प्रयुक्त कुल 2 लेपटॉप, 16 मोबाईल फोन, स्वयं लिखित डायरी, अन्य प्रपत्र आदि बरामद हुये । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0-223/24 धारा 420/406/467/468/471/411/414/34 भादवि व 66 आईटी एक्ट बनाम राहुल कुमार आदि उपरोक्त पंजीकृत हुआ है ।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों में से सोनू कुमार उर्फ रणवीर सिंह उपरोक्त व राहुल कुमार उपरोक्त व अनुपम पार्टनर है जिनका एक आफिस नोएडा व एक पुणे में है ये लोग सोसल नेटवर्किंग साइट्स पर Next Education, Edupro,Career Corner, Gurukul.Education05,Education Consultancy,Career Plan, Admission Sathi आदि के माध्यम से विद्यार्थियों से संपर्क कर मो0न0 प्राप्त कर चैटिंग व कॉलिंग से उनकी जरूरत के अनुसार MBBS,BAMS ,BDS,BHMS,MDS, PHARMACY,B.E/ B.TECH, LLB ,BALLB,MBA,BBA,MDMS आदि में दाखिला दिलाने का आश्वासन देकर हमारे द्वारा तैयार किये गये admission form अलग-अलग संस्थान N.L. DALMIA INSTITUTE OF MANAGEMENT STUDIES AND RESEARCH, VELLORE INSTITUTE OF TECHNOLOGY,JAYTEE INSTITUTE OF INFORMATION TECHNOLOGY, GL BAJAJ INSTITUTE TECHNOLOGY AND MANAGEMENT, NWAC,IMT आदि भारत के समस्त राज्यों के बड़े-बड़े संस्थान व विदेश की बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी के फर्जी फार्म भरवाकर विश्वास दिलाकर दाखिला कराने की जिम्मेदारी लेकर दाखिला फीस के साथ-साथ डोनेशन फीस बताकर मोटी रकम धोखे से ले लेते हैं