नोएडा। कोतवाली 135 क्षेत्र में स्थित छपरौला गांव में मोटरसाइकिल से स्कूल जा रहे एक एक छात्र को स्विफ्ट डिजायर गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. इस घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. लोगों का आरोप है कि यह दुर्घटना नहीं रोडवेज का मामला है, जिसमें बार-बार टक्कर मारकर छात्र की हत्या की गई है. वहीं पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला आकस्मिक दुर्घटना का है लेकिन परिजनों की शिकायत पर मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
छपरौला गांव के मुख्य मार्ग को जाम लगाकर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, इसमें बड़ी संख्या में स्कूली छात्र भी शामिल है, जिसमें छात्र अमन के साथी भी शामिल है. इनका कहना है कि जब अमन अपनी मोटरसाइकिल से स्कूल जा रहा था. तभी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी पर सवार कुछ लोगों ने उसे टक्कर मार दी और यह टक्कर कई बार मारी गई जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो को समझाते हुए सभी को वहां से हटाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा का कहना है कि थाना एक्सप्रेस वे के छपरौली गांव की यह घटना है. जहां सूचना मिली थी कि मोटरसाइकिल पर सवार एक बच्चे जिसकी दुर्घटना में मृत्यु हुई है. पुलिस की टीम मौके पहुंची तो ज्ञात हुआ की एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी की टक्कर से बच्चों की दुखद मृत्यु हुई है. इस संबंध में एक सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमें मोटरसाइकिल सवार बच्चा और कार सवार दिखाई दे रहे हैं. प्रथम दृष्टया यह मामला आकस्मिक दुर्घटना का है जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.
एडिशनल डीसीपी का कहना है कि परिजनों के द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि है उसको कई बार टक्कर मारी गई है. प्रथम धृष्टता यह आरोप प्रमाणित नहीं हुआ है, फिर भी परिजनों के लगाए गए आरोपों की गहनता से हम लोग जांच कर रहे हैं, इस मामले में गाड़ी को जब्त कर और गाड़ी के मालिक को हिरासत में लिया गया है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।