नोएडा। थाना एक्सप्रेसवे पुलिस द्वारा ठक ठक गैंग के नाम से कुख्यात अंतरराज्यीय 02 शातिर अभियुक्तो को पुलिस मुठभेड मे किया गिरफ्तार, प्रकाश में आये दो अन्य वांछित अभियुक्तो (एक पुरूष एक महिला) को किया गया गिरफ्तार जिनके कब्जे से बिना नम्बर प्लेट फर्जी ब्लू कलर की होण्डा होर्नेट मो0सा0, एक स्कूटी, अवैध शस्त्र व गाडियों से चोरी किया गया सामान आदि बरामद।*
शुक्रवार को थाना एक्सप्रेसवे नोएडा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान डबल सर्विस सैक्टर 168 के पास एक मोटर साईकिल बिना न0 पर दो व्यक्ति आते दिखायी दिये, जिनको पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो मो0सा0 सवार पुलिस को देखकर सकपकाये तेज गति से डबल सर्विस सैक्टर 168 की ओर भगा दिया। पुलिस पार्टी के द्वारा शक होने पर अपनी अपनी गाडियों से मोटर साईकिल सवार दोनो संदिग्ध व्यक्तियों का पीछा किया तो संदिग्धों के द्वारा अपने आप को पुलिस से घिरता देख पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर किया। मोटर साईकिल की तेज गति होने से बैलेंस बिगड जाने के कारण डबल सर्विस रोड डैड एण्ड पर मोटर साईकिल फिसल कर गिर गयी ओर दोनो बदमाश पुलिस पार्टी पर फायर करने लगे पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु की गयी फायरिंग मे बदमाश 1.दीपक चौहान उर्फ निखिल उर्फ दीपक 2. तरुण सक्सेना उर्फ तन्नु गोली लगने से घायल हो गये। घायल बदमाशो के कब्जे से 02 अवैध तमंचे 315 बोर 03 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 02 खोखा कारतूस .315 बोर, 01 गुलेल व 08 लोहे की गोली(छर्रे), 01 लेपटॉप व 01 लेपटॉप बैग, 02 फोन, 02 हैलमेट, 2916/- रुपये बरामद। घायल बदमाशो ने बताया कि वे सडक किनारे खडी गाडियों के शीशों को गुलेल व लोहे की गोलियों एवं सिक्के की मदद से तोडकर गाडी में रखे सामान लेपटॉप, बैग, पर्स आदि चीजें चोरी कर लेते है व चोरी के सामान को दीपक की पत्नी नेहा ठाकुर, जितेन्द्र गौतम उर्फ विनय को बेचती है। आज भी हम लोग गुलशन माँल व सोसायटी के सामने खडी गाडी मे लेपटॉप चोरी की घटना करने के इरादे से ही क्षेत्र मे आये थे।
आज दिनांक 15.06.2024 को प्रकाश में आये दोनो अभियुक्तों जितेन्द्र गौतम उर्फ विनय व नेहा ठाकुर को आम्रपाली गोलचक्कर के पास थाना सै0 39 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है।