नोएडा। सीआरटी/स्वाट टीम व थाना सेक्टर 20 पुलिस के संयुक्त प्रयास से फर्जी जीएसटी फर्म्स का दुर्विनियोग कर अरबों रूपयों की आईटीसी (ITC-INPUT TAX CREDIT) का फ्रॉड करने वाले “25000”/- रूपयों का 01 ईनामिया शातिर अपराधी गिरफ्तार।*
शनिवार को सीआरटी/स्वाट टीम व थाना सेक्टर 20 पुलिस के संयुक्त प्रयास से फर्जी जीएसटी फर्म्स का दुर्विनियोग कर अरबों रूपयों की आईटीसी(ITC-INPUT TAX CREDIT)का फ्रॉड करने वाला शातिर अपराधी अंशुल गोयल पुत्र विजय गोयल निवासी वार्ड नं0 03 सेक्टर 20 हुड्डा सिरसा हरियाणा उम्र 35 को सिरसा हरियाण से गिरफ्तार किया गया है।
बहुचर्चित जी0एस0टी0 संबंधित थाना सेक्टर 20 पर पंजीकृत मुकदमों में गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामद 2600 फर्मों का दुर्विनियोग कर अरबों रूपयों का आई0टी0सी0 फ्राड किया गया। आई0टी0सी0 फ्राड कर सरकार को भारी मात्रा मे क्षति पहुंचायी गई है। इन्ही फर्जी फर्मों का दुर्विनियोग कर अभियुक्तगण उपरोक्त आई0टी0सी0 का फ्राड किया करते है। अभियुक्तगण अपने इस अवैध हित को हासिंल करने के लिए फर्जी जी0एस0टी0 फर्म तैयार करवाते थे, और उन्ही फर्जी जी0एस0टी0 फर्मों से फर्जी इन्वॉयस/बिलिंग कर अवैध लाभ अर्जन करते थे । अभियुक्त अंशुल गोयल पुत्र विजय गोयल निवासी वार्ड नं0 03 सेक्टर 20 हुड्डा सिरसा हरियाणा “25000”/- रू0 का ईनामिया शातिर अपराधी है । अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है । उक्त प्रकरण में अब तक कुल 45 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है ।
*अपराध करने का तरीका व प्रमुख तथ्यः-*
अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर पिछले पांच वर्षों से फर्जी फर्म जीएसटी नम्बर सहित तैयार कराकर फर्जी बिल का उपयोग कर जीएसटी रिफन्ड कर (ITC इंपुट टैक्स क्रेडिट) प्राप्त कर सरकार को हजारों करोड के राजस्व का नुकसान पहुंचाने का अपराध कारित किया जा रहा था जिसमें पूर्व में इनके गिरोह के कुल 45 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।अभियुक्त पिछले 8-9 माह से लगातार फरार चल रहा था ।