नोएडा। नोएडा की थाना सेक्टर-49 पुलिस ने फर्जी ट्रैवल कम्पनी बनाकर लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी वीजा बनाकर अवैध रूप से पैसे ऐंठने वाले गैंग के 2 शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है ।
थाना सेक्टर-49 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से फर्जी ट्रैवल कम्पनी बनाकर लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अभियुक्त 1.इशाक युनूस उर्फ रोबिन उर्फ जितेन्द्र पुत्र युनूस उस्मान 2.रोहित ओबराय पुत्र दिलबाग ओबराय को पीएनबी बैक के पास होशियारपुर नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 104 पासपोर्ट, 01 लैपटॉप, 06 मोबाइल, 04 फर्जी मोहरें, 31 वीजा कूटरचित, 36 फर्जी कम्पनी के वर्किंग कान्ट्रैक्ट व आई-20 कार बरामद की गयी है।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त इशाक युनूस उर्फ रोबिन उर्फ जितेन्द्र उपरोक्त इस गैंग का सरगना है और उसके द्वारा इस काम को पिछले 06 वर्षों से अंजाम दिया जा रहा है, यह गैंग लड़कों को गुमराह करता है कि उनकी नौकरी विदेश में जार्डन, साउदी अरब, कतर आदि जैसे देशों में लगवायी जायेगी और इस काम के प्रति लड़के से 80-90 हजार रूपये लेता है, कोई कागज कम पाये जाने पर रेट बढ़ाकर उनसे और पैसें की डिमान्ड करता है। इसके द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर अपनी फर्जी फर्म का प्रचार प्रसार किया जाता है, यह विज्ञापन देखकर जब कोई पीड़ित/बेरोजगार व्यक्ति इनकों सम्पर्क करता है, तो उसका बताया जाता है कि अगर और लड़को को लेकर आओगें तो रेट कम कर देंगे। इसके बाद उक्त बेरोजगार लड़को को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर उनके फर्जी वीजा व कम्पनी कान्ट्रैक्ट दिखाकर उनसे पैसे ऐठते है, उन्हे कहीं भी नौकरी नही दिलायी जाती है, मौका पाकर पैसे इकट्ठा होते ही यह आफिस बंद कर भाग जाते है। यह पूर्व में दिल्ली, हरियाणा व उत्तर प्रदेश में इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके है।