नोएडा। पूरे देश के साथ-साथ गौतम बुद्ध नगर में 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। जनपद के हर कोने में आजादी का उत्साह देखा जा सकता है। सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों से लेकर स्कूलों और कॉलेजों तक, हर जगह तिरंगे की शान और देशभक्ति का उल्लास देखने को मिला. नोएडा प्राधिकरण में प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी. इस अवसर उन्होने कहा कि 15 अगस्त और 26 जनवरी या भारत किसी देश के साथ युद्ध कर रहा हो, तभी देशभक्ति और देश प्रेम की बात की जाती है यह गलत धारणा है देश प्रेम हर दिन होना चाहिए. हमारी जिम्मेदारियां हैं उसे अगर हम अच्छी तरह से निभाएंगे तो यह देशभक्ति होगी.
सीईओ लोकेश एम ने सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी. इसके बाद कला केंद्र के सभागार में आयोजित समारोह में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी हम लोग देश भक्ति के बारे में बात करते हैं अक्सर 15 अगस्त और 26 जनवरी या भारत किसी देश के साथ युद्ध कर रहा हो तभी देशभक्ति और देशप्रेम की बात की जाती है यह गलत धारणा है देश प्रेम हर दिन होना चाहिए जैसे इस सभा में लोग उपस्थित हैं उन्हें कुछ लोग सरकारी सेवा में हैं और कुछ लोग सामान्य नागरिक हैं. अथॉरिटी के जो लोग हैं उनसे मैं यह कहना चाहता हूं अथॉरिटी के लिए आपको काम करना चाहिए, अपने निजी स्वास्थ्य के लिए नहीं. अथॉरिटी के लिए काम कीजिए और नोएडा के लिए काम कीजिए यह देश प्रेम है.
सीईओ लोकेश एम ने कहा कि जो लोग नागरिक हैं उनका देश प्रेम कैसे होना चाहिए, मैं कहना चाहता हूं अक्सर हम ऑफिसर्स एनजीटी कोर्ट में खड़े हो जाते हैं, जहां पर जज साहब बोलते हैं कि पानी प्रदूषित है, भूमि में प्रदूषण है. ठीक है प्रदूषण को दूर करने की जिम्मेदारी हमारी है क्योंकि अथॉरिटी म्युनिसिपल कॉरपोरेशन का भी काम कर रही है, लेकिन सामान्य नागरिक होने के नाते यह आपका भी जिम्मेदारी बनती है प्लास्टिक इधर-उधर ना भेजें, सामान्य नागरिकों की देश प्रेम यह देशभक्ति है. जो हमारी जिम्मेदारियां हैं उसे अगर हम अच्छी तरह से निभाएंगे तो यह देशभक्ति होगी।