अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

लखनऊ में सनसनीखेज वारदात, व्यापारी ने चाकू से गोदकर बच्चों के सामने कर दी पत्नी की हत्या

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी से हैरान करने वाली वारदात सामने आई है. यहां देर रात एक पति शराब के नशे में घर पहुंचा. उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला. काफी देर तक हल्ला मचाने के बाद पत्नी ने दरवाजा खोल दिया. इससे गुस्साए पति ने चाकू मार-मार कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं बल्कि खुद भी तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. उनके दो मासूम बच्चे सारी घटना देखते रह गए.

लखनऊ के महानगर के आलाया आपर्टमेंट में सनसनीखेज हत्या की वारदात हो गई. यहां रहने वाले आदित्य कपूर नाम के शख्स ने मामूली विवाद में अपनी पत्नी की हत्या कर दी. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी गंभीर रूप से घायल है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं महिला की मौत हो चुकी है. शव को पोस्टमार्टम कर परिवार वालों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरवाजा देर से खोला तो..

आदित्य कपूर शनिवार देर रात शराब पीकर अपने घर पहुंचा था. उसने दरवाजा खटखटाया तो पत्नी शिवानी ने दरवाजा नहीं खोला. काफी देर तक हंगामा मचाने के बाद आखिरकार पत्नी ने दरवाजा खोल दिया. इससे आदित्य बौखला उठा और पति-पत्नी की बीच जमकर झगड़ा होने लगा. यह विवाद इतना बढ़ा कि युवक किचन से चाकू उठा लाया और पत्नी को गोद दिया. वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी. ये सारी हरकत दोनों मासूम बच्चे देख रहे थे. अपनी मां को तड़पता देख बच्चों ने पिता को कमरे में बंद करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी भाग निकला. बचने की कोशिश में बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. वह गंभीर घायल हो गया. बच्चों ने पुलिस को सूचना दे दी थी. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है उसका इलाज जारी है.

बच्चों के सामने मां की हत्या

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी आदित्य पत्नी से आए दिन झगड़ा करता था. दरअसल, वह कपड़ों का कारोबार करता था. लॉकडाउन में उसका बिजनेस चौपट हो गया. इसके बाद परिवार चलाने के लिए वह किसी दूसरे की कपड़ों की दुकान में काम करने लगा. इससे दुख ने निजात पाने उसने शराब का सहारा लिया. शराब के नशे में वह अक्सर झगड़ता था. बीते शनिवार उसने पत्नी की हत्या कर दी. बच्चों ने पुलिस को बताया कि पिता ने ही मां की हत्या की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button