अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

द‍िल्लगी ने दी हवा, थोड़ा सा धुआं उठा और…’, वर्दी में रील बनाने पर मह‍िला स‍िपाही आरती सोलंकी सस्‍पेंड

कासगंज (उत्तर प्रदेश). सोशल मीडिया ये युग में हर कोई रील बनाने में मस्त है। 6 साल के बच्चे से लेकर 60 साल के बुजुर्ग तक इसके जाल में आ चुके हैं। कई तो इसके चक्कर में जान तक जा चुकी है। वहीं यूपी के कासगंज से एक महिला पुलिसकर्मी को रील्स बनाना इतना महंगा पड़ा कि उसे अपनी पुलिस की नौकरी गंवानी पड़ी है। आइए जानते हैं आखिर इस लेडी सिपाही ने ऐसी क्या गलती की थी।

‘जिंदगी ने दी हवा… थोड़ा सा धुआं उठा और आग जल गई’

दरअसल, रील्स बनाने वाली इस महिला सिपाही का नाम आरती सोलंकी है। जिसने खाकी वर्दी पहनकर रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। आरती ने ‘जिंदगी ने दी हवा… थोड़ा सा धुआं उठा और आग जल गई’ पर रील बनाई थी। लेकिन जैसे ही इस वीडियो को जिले के एसपी साहब ने देखा तो उसपर एक्शन लिया और उसे तत्काल संस्पेंड कर दिया गया।

आदेशों को किया दरकिनार…समझाने के बाद भी नहीं मानी

सिपाही आरती कासगंज के सहावर थाने में तैनात महिला आरक्षी के पद पर तैनात है। जांच के दौरन सामने आया है कि उसने यह रील उस वक्त बनाई जब वो ड्यूटी पर थी। इतना नहीं उस पर आरोप हैं कि वह पहले भी वर्दी में रील बना चुकी थी और उसे कई बार समझाइस भी दी जा चुकी थी। लेकिन फिर भी ने आदेशों को नहीं माना तो उस पर विभाग ने एक्शन लिया। वीडियो को आईटी सेल में जांच के लिए भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button