अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

क‍िराए पर रहने वाली लड़की से थे अवैध संबंध, लखनऊ में इंस्‍पेक्‍टर की हत्‍या, अब पत्नी ने क‍िया चौंकाने वाला खुलासा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिवाली की देर रात हुई इंस्पेक्टर की हत्या मामले में गुत्थी उलझने लगी है। अज्ञात हमलावर की दो गोलियों से इंस्पेक्टर से मौत की बात कही जा रही है। वहीं, पत्नी ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने एक गोली चलने की आवाज सुनी। साथ ही, उन्होंने अपने पति के चरित्र पर सवाल उठा दिए हैं। इस मामले ने एक तरफ विपक्ष को योगी सरकार पर हमले का मौका दे दिया है। वहीं, दूसरी तरफ पत्नी ने पति के दूसरी लड़की से संबंधों को लेकर भी शक जताया है। पत्नी ने कहा है कि उसकी बेटी ने भी पिता को लड़की के साथ देखा था। इसके बाद उन्होंने लड़की को घर से भगा दिया था। लड़की के प्रोस्टिट्यूशन में शामिल होने का दावा उन्होंने किया है। इस पूरे मामले ने मामले में एक नया एंगल खड़ा कर दिया है। प्रोस्टिट्यूट के घर लाने के इस खुलासे के बाद पुलिस हर पहलू को खंगाल रही है। हत्या के कारणों में कहीं ये भी तो एक वजह नहीं है, इसको भी देखा जा रहा है।

यूपी पुलिस के प्रयागराज पीएसी में क्वार्टर मास्टर के पद पर तैनात सतीश कुमार सिंह की रविवार- सोमवार की दरम्यानी रात करीब 2:30 बजे हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड को उस वक्त अंजाम दिया गया जब इंस्पेक्टर अपने रिश्तेदार के घर से वापस अपने घर लौटे थे। बताया जा रहा कि जैसे ही वो कार से उतरकर गेट खोलने के लिए उतरे तभी हमलावर ने उनपर गोलियां बरसा दी। राजधानी लखनऊ में इंस्पेक्टर सतीश सिंह की गोली मारकर हत्या को लेकर विपक्षी पार्टियों ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए योगी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। मृतक इंस्पेक्टर की पत्नी के बयान से इस हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है। वहीं, मृतक की पत्नी के बयान के बाद पुलिस ने हर एंगल पर जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही इस हत्याकांड के जल्द खुलासे के लिए एसटीएफ को भी लगा दिया गया है।

पत्नी का दावा, एक लड़की को लाए थे घर

मृतक इंस्पेक्टर की पत्नी ने कुछ केसेज की वजह से यह वारदात होने की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि उन केसेज का पारिवारिक और विभाग से कोई लेना देना नहीं है। इंस्पेक्टर सतीश की पत्नी ने बताया कि उनके पति किसी लड़की को एक बार घर लेकर आए थे, जो कि वैश्यावृति में लिप्त थी। उसको घर में लाते हुए मेरी बेटी ने देख लिया था। मेरी बेटी ने जब इस बारे में मुझे बताया तो मैंने उसे पकड़ लिया। उस समय घर वालों ने मेरा मुंह बंद कर दिया। मुझसे कहा गया कि किसी को बताना नहीं। मैंने उस लड़की को भगा दिया था। उस समय दीवार फांद कर पति भी उस लड़की के पीछे भागे थे।

गलत काम में लिप्त होने की जताई आशंका

पीड़ित पत्नी ने आगे बताया कि इस तरह की घटनाएं कई सारी हुई थी। यह घटना जनवरी में हुई थी। पीड़िता ने बताया कि मुझे आशंका थी कि यह (पति) कोई न कोई गलत काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वो लड़कियां शायद श्रृंगार नगर वाले मकान में किराए पर रहती है। उनको मैं पहचान भी सकती हूं, क्योंकि मैंने उसे पकड़ा था। उस मकान में इन लोगों ने मुझे कभी जाने नहीं दिया। मृतक इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह पीएसी में क्वाटर मास्टर थे। प्रयागराज में पीएसी की चौथी वाहिनी में तैनात थे।

घर के गेट पर गोली मारकर हत्या

सतीश कुमार सिंह दिवाली की छुट्टी पर घर आए थे। रविवार को दिवाली की पूजा करने के बाद सतीश कुमार अपनी पत्नी और बेटी के साथ राजाजीपुरम में अपने एक रिश्तेदार के वहां दीपावली मिलने के लिए गए थे। राजाजीपुरम से निकलते वक्त काफी रात हो गई थी जिसके कारण बेटी गाड़ी में ही सो गई थी। साथ ही पत्नी के फीवर होने के कारण वो भी पीछे वाली सीट पर लेट गई थी। पत्नी ने बताया कि जब हम घर पहुंचे तो यह गेट का ताला खोलने के लिए गाड़ी से उतरे थे। तभी गोली चलने की आवाज आई तो सबकी नींद खुल गई।

पत्नी ने कहा कि जब देखा तो आह- आह की आवाज करते हुए एकदम से वो जमीन में गिर गए थे। गाड़ी के अंदर से चिल्लाना शुरू किया तभी वहां से एक आदमी भाग गया। उन्होंने बताया कि गोली चलने की एक आवाज सुनी थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुराने किसी झगड़े के बारे में नहीं पता है क्योंकि वो मुझसे कुछ बताते नहीं थे।

सपा ने सरकार पर बोला हमला

इंस्पेक्टर हत्याकांड पर समाजवादी पार्टी ने यूपी की भाजपा सरकार करारा हमला बोल दिया है। सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि राजधानी लखनऊ में कल रात में इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह कोई पहली घटना नहीं है, जब उत्तर प्रदेश में कोई जवान मारा गया हो। प्रदेश की कानून व्यवस्था लगातार सवालों के घेरे में रही है। सपा प्रवक्ता ने कहा कि सड़क पर बम गोली चलाकर फिल्मी अंदाज में हत्याएं हो रही है। जेल में हत्या हो रही हैं। कोर्ट रूम में हत्या हो रही है। यहां तक कि थाने में बलात्कार हो रहा है।

सपा प्रवक्ता ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि होटल में व्यापारी मारा जा रहा है। मां-बहन और बेटियां घरों में भी सुरक्षित नहीं है। इसके सबके बाद भी बीजेपी सरकार कानून व्यवस्था को सबसे मजबूत पक्ष मानती है। जबकि यूपी की कानून व्यवस्था लगातार सवालों के घेरे में है बीजेपी सरकार कानून व्यवस्था के मामले में पूरी तरह से फेल है।

एसटीएफ को जांच का जिम्मा

डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल ने बताया कि रविवार की देर रात करीब ढाई बजे के आसपास डायल- 112 पर पुलिस को मामले की सूचना मिली। सतीश कुमार सिंह को हमलावर ने उनके घर के ठीक बाहर गोली मारी। घटना के बाद सतीश कुमार सिंह को लोकबंधु हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। सतीश कुमार सिंह दिवाली की छुट्‌टी पर घर आए थे। इसी दौरान वारदात को अंजाम दिया गया। रविवार रात लक्ष्मी-गणेश पूजन के बाद इंस्पेक्टर पत्नी शोभा और बेटी के साथ एक रिश्तेदार के घर डिनर करने गए थे। देर रात पत्नी को पेट में दर्द होने लगा। सतीश परिवार के साथ इसके बाद घर लौट आए।

इंस्पेक्टर हत्याकांड की शुरुआती जांच में दो गोली लगने की बात सामने आई है। उधर, पत्नी की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर जांच की जा रही है। एसटीएफ को जांच का जिम्मा सौंप दिया गया है। एसटीएफ की ओर से जल्द ही हत्याकांड के आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी का दावा किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button